मोबाइल फोन काम कैसे करता है? ( How Mobile Phone Works? ) | Working of Mobile Phone Signals in Hindi | Mobile Tower & MSC Details ...
दोस्तो Mobile
तो हम सब लोग
चलाते है, अगर
हमको किसिको Call करना
है तो हमारे Phone मे
हम उसका Number Type करेंगे
Call की
बटन को Press करेंगे
और Automatically जो
Call है वो
उसके पास चला जाएगा जिसको भी
हमने कॉल लगाया है, लेकिन
दोस्तो क्या आपने कभी सोचा
है जो Mobile Phones मे
जो हमलोग बाते करते है वो हवा
मे कैसे एक दूसरे के पास Transfer
हो जाती है
यानी घुमा फिरा के बोले तो
Mobile Phones जो
है वो काम कैसे करता है|
So, Hi Guys Welcome
to SPVzONE With me Vikky.
Here All the
information you will get on “ How Mobile Phone Works? ”
तो
चलिए शुरू करते है...
दोस्तो सबसे
पहली बात तो यह है की Mobile
Phone के पहले
Telephone Use हुआ
करते थे | यानी
की अगर हमको किसी एक जगह से
दूसरी जगह पे Call करना
है, तो
उस Telephone के
अंदर से एक Line बिछि
रहती थी, और
जो टेलिफोन का wire होता
था इसके through हमारी
जो आवाज़ है वो एक City से
या एक जगह से दूसरी जगह पर
Transfer हो
जाती थी| लेकिन
Telephone को
हम एक जगह पर रख कर ही Use
कर सकते थे
क्यूकी ये Wire से
Connected था
तो अब बात आयी की इसे क्यू ना
हम Convert कर
दे Wireless मे
तो Wireless के
लिए हमे होनी चाहिए थी हमारे
पास कोई ऐसी Device हो
जो जिसके Through हम
जो जो बाते कर रहे हो वो
Automatically एक
Signals मे
Transfer हो
और एक जगह से दूसरे जगह पर वो
Signals चला
जाये |
जैसे
Example लेते
है मै अभी New Delhi मे
हू तो मान लो मैने अभी किसी
Number पर
Call लगाया
जो की बिहार मे है तो क्या मेरा
फोन जो है वो इतनी तेज़ी से
सिग्नल्स निकाल पाएगा की वह
बिहार तक पहुच जाए और जिसको
मै Call लगा
रहा हु उसके पास वो Signal
पहुचे और उसका
Phone बजे
और हमलोग आपस मे बाते कर ले |
यानी की मेरा
Phone जो
है वो Transmit करेगा
Signals और
उसका Phone जो
है वो Signals Receive करेगा
| इतनी
लंबी Distance जो
है वो Mobile Phone Signals नही
पहुचा पाएगा, तो
यहा पर हमलोगो ने Concept Use
किया Towers
की, ये
जो Mobile Phones Tower होती
है वो यही काम करती है हमारे
Phone से
जो Signals जा
रहे है वो उनके पास जाएँगे फिर
वो Tower उसका
Signals जो
है वो पहुचाएगा जहा तक हमने
Call लगाया
है|
अब
मान लो मेरे पास एक Phone है
, इसमे
किसी का Number Dial करा
तो Phone के
Under रहता
है Micro-Phone इस
Micro-Phone के
Under जो
जो चीज़े मै बोलता जा रहा हू
वो Automatically Digital Form मे
Convert होती
जा रही है यानी की 0 और
1 के Form
मे मेरा Phone
जो है वो मेरी
Voice को
Convert कर
रहा है | अब
ये जो 0 और
1 के Form
मे Convert
हुई मेरे
Signals इसको
मेरे Phone मे
जो Antenna लगा
हुआ है उसको ये Convert करेगा
Electromagnetic Wave मे
क्योकि अगर ये Redio Wave नही
बनती है redio Wave नही
बनती है, तो
Tower तक
वो Signals नही
पहुच पाएँगे| तो
मेरी जो आवाज़ है वो Digital
Form से होती हुई
Electromagnetic Wave करते
हुए Tower तक
चली गयी| तो
जिस मैने Call किया
है उसका Phone जो
है इस बार वो Receiver की
तरह काम करेगा और ये Electromagnetic
Wave को वापस से
Digital Form मे
Convert करेगा,
उसके Particular
Speaker मे मेरी
आवाज़ पहुच जाएगी यानी की यहा
से Tower के
Through Directly जिसको
Call लगाया
है वहा तक पहुच गयी | अब
ये Directly मेरे
Phone को
पूरे Signals नही
पहुचाने परे | यहा
पर हमने Tower की
Help ली |
अब मान लो वो
Tower मै
बता तो रहा हु यहा से Signals
चले गये वहा
से Signals वापस
Receive हो
गये, लेकिन
दुनिया मे एक ही Tower नही
है हर Area मे
अलग अलग Tower है
तो जिससे मै Call कर
रहा हू जिस भी Tower के
पास पहली बार मेरा Signals
गया उसको कैसे
पता की जिसे मैने Call लगाया
है वो कहा है कौन से Tower
के नज़दीक है
और वो मेरा Phone कैसे
Automatically Transfer करेगा
उस Particular Tower तक
तो Directly Tower के
पास ये Knowledge नही
है की उसको ये पता हो की जिसको
मै Call लगा
रहा हू वो कहा है ताकि वो Connect
कर सके तो इसके
लिए हमने हर Area को
हमने अलग अलग Tower के
हिसाब से Devide किया
है तो Particular एक
Radius है
हर Tower की,
हर एक Tower
इतने Area
के Under
Signals देगा तो
इसलिए कितने ही सारे Towers
होंगे कितने
ही सारे Signals भी
होंगे तो होता क्या है जिस भी
Tower से
मुझे Signals आ
रहा है उसको बोलते है Base
Station या बोल
सकते है BTS यानी
की Base TranseReceiver Station जो
की मेरे Signals लेगा
और मुझे Signals वापस
देगा| तो
जब ये मुझसे Signals लेगा
ये जो Particular Base Station है
ये जो Tower है
Directly Connect होता
है MSC से
यानी की Mobile Switching Centre तो
जीतने Tower आपके
Area मे है
, आपके
Area Wise,City Wise एक
एक Mobile Switching Centre होता
है जिसके Under आपकी
सारी Information रहती
है , तो
जो Tower का
काम है वो ये है की आपकी सारी
Information, आपके
सारे Signals को
सीधे MSC तक
पहुचा दे| अब
MSC की
जिमेन्दारि बनती है की आपका
जो Signals आया
है इसको वहा तक पहुचाया जाये
जिसे आपने Call किया
है|
अब ये जो MSC
है ये Cityo
मे अलग अलग
रहते है जिसके Under जीतने
City मे
Tower है
वो सारे Signals इनके
पास लेकर आयेगा फिर ये Transfer
कर देगा|
ऐसे ही अलग
अलग City मे
अलग अलग Operator के
बहुत सारे Switching Centre है
जिसके Under ही
आपकी सारी Information रहती
है, आपके
Phone का
IMEI Number क्या
है, कौन
से Tower से
आपको Signals आ
रहे है, आपका
ID Proof आपने
क्या जमा किया है, क्या
Location है,
कितना Balance
है,
Prepaid है या
Postpaid है,
ये सारी
Information उस
Switching Centre के
पास रहती है और वो सब बाकी
Switching Centre जो
है वो सब भी आपस मे कही ना कही
से Connected रहते
है तो उनके पास आपका Data
तो पूरा बना
हुआ है बस इनको Switch करना
है की जहा आपने Call लगाया
है कौन सी Tower के
पास वो Phone है
तो Automatically Switching करते
करते उस Tower तक
वो Signals जाएगा
और वो Tower Automatically उस
Phone तक
पहुचा देगा|
अब
यहा पर ध्यान देने वाली बात
ये है की जिसको भी हम कभी भी
Call करते
है आपने बहुत बार Notice किया
होगा अगर मै किसी को भी Call
करूँगा जो की
एक City मे
नही है दूसरी City मे
है तो कभी कभी आपको दो तीन बार
ऐसी आवाज़ सुनाई सुनने को
मिलेगी टुक टुक टुक तो इसमे
होता है की ये जो चीज़े हो रही
है तो ये जो MSC है
दूसरे MSC से
Contact कर
रहा है Tower ढूंड
रहा है तो ये जो टुक टुक टुक
होता है ये आपको Waiting के
लिए बताया जाता है बाकी Under
का काम हो रहा
है| तो
आप जो सोचते हो ना की 2
Sec. मे Call
लग गया ये वैसे
ही नही होती है इसके Under
इतनी सारी
Process होती
है| हमे
क्या है हम तो Number Type करते
है Call Button दबाए
सारी Process Automatically होती
है| अब
मान लो जिसको आपने Call
लगाया वो
Network मे
नही है या उसका Phone Switch Off
है तो क्या
होता है आपको बहुत सारी बार
टुक टुक टुक जैसी आवाज़ सुनाई
सुनने को मिलती है तब तक MSC
ढूंढता है
कौन सी Tower मे
वो Phone है
अगर उसको कही भी नही मिलता है
तो वो आपको बोल देता है की वो
Phone Network मे
नही है या मान लो इनकी एक Time
Limit है अगर 30
से 40 मिनट
तक अगर Phone से
आप SIM निकाल
कर रख दो या फिर Phone Network मे
नही हो तो Automatically ये
बोल देंगे Phone Switch Off है| तो इनका कहना ये है की Phone Network मे नही है ये मै क्यू बताउ लोगो को क्यूकी लोगो को लगेगा की मेरा Network Coverage कम है तो इसलिए ये Network मे नही है बता के ये मुझे बोल देते है अगर Phone 30 से 40 मिनट बाद Phone Network मे नही रहता है तो Phone Switch Off है और अगर Phone किसी और Call मे है तो Signals तो गया उस Phone मे पर उस Phone ने Signal दिया की Boss अभी मै Busy हु तो आपको बताया जाता है की Phone जो है वो और किसी Number पर Busy है कृपया आप Wait करे|
तो Boss ये
सारी चीज़े बनाई गयी है,
आपको बहुत
आसान तरीके से ये सारी चीज़े
मिल गयी है| बस
आपको Number Type करना
है Call Button दबाना
है, आपकी
सारी Process हो
कर आपकी आवाज़ जो है वो यहा से
Phone से
निकलती हवा मे बहती हुई जिसको
भी आपने Call लगाया
है उसके पास चली जाएगी हवा मे
बहते हुए और ये सारी चीज़े यहा
Encrypt होती
है ऐसा नही है की Signals हवा
मे है तो आप बीच मे से Signal
को हवा मे पकड़
कर लो उसको देख लो,सुन
लो या Encrypt से
Decrypt कर
लो| तो
ये सारी चीज़े Encryption के
साथ होती है तो ये होती कैसे
है तो Boss हमारे
Phone मे
जो SIM होता
है उस SIM के
Under एक
Sicret Key होती
है जिसकी वजह से ये सारी चीज़े
Encrypt होती
है तो इसलिए हमको SIM लेनी
परती है| तो
घुमा फिरा के बोले तो ये पूरी
चीज़े हमने ही बनाई है हमने
हमारा दिमाग़ Use करके
बनाई है मतलब God Gifted चीज़े
नही है, लोगो
ने अपना दिमाग़ लगाया हर एक
Condition को
समझा चीज़े बनाई| और
अच्छी अच्छी चीज़े आ रही है
5G आ रहा
है, इसमे
Data Tranfer भी
इसके Through ही
होता है सारे Signals मिलेंगे,
Signals से सारे
Internet चलेगा
क्या क्या हो रहा है मतलब इस
दिमाग़ के Under कितनी
सारी चीज़े है जिसको लोग Use
कर रहे है और
कुछ ऐसे लोग है जो दिमाग़ को
कहा खराब करते है पूरा कचरा
भरने मे Facebook,Whatsapp,Instagram जैसी
कई ऐसे Social Network की
Missed Use करके|
हमारे
दिमाग़ की Power कितनी
बरी है आप खुद देखो| आपके
Device मे
जिस तरह ये चीज़े आई है ये Data
जो आप तक आया
है वो कहा कहा कितना घूमते हुए
आया है, लेकिन
आप तो बस मज़े कर रहे हो अपने
Device मे
तो Boss एक
चीज़ और कर दो इसे Share भी
कर दो अपने परिवार, दोस्तो,
Relative को ताकि
उनको भी पता चले की जो Phone
वो Use कर
रहे है वो काम कैसे करता है|
तो
Boss अगर
अब भी आपको कोई Dought है
Mobile Phone से
Related, Tower से
Related या
Any Other Topic से
Related तो
नीचे Comment करिए
मै उसका Reply ज़रूर
दूँगा|
इसी
तरह Knowledgeable or Trusted Topic के
लिए बने रहे SPVzONE के
साथ|
So i hope you like
this topic.
Thank You !
Love You All...
Great vikky ji
ReplyDeleteThank you ji
Delete